scriptफिर होने जा रहा राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल…! अब तक 28 तबादला सूची हो चुकी हैं जारी | Big reshuffle is going to happen again in Rajasthan bureaucracy | Patrika News
जयपुर

फिर होने जा रहा राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल…! अब तक 28 तबादला सूची हो चुकी हैं जारी

Rajasthan Bureaucracy : प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में उठापटक का दौर तेजी से चल रहा है। बदलने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में उठापटक का दौर तेजी से चल रहा है। भजनलाल सरकार लगातार नौकरशाहों को इधर-उधर कर प्रशासनिक ढांचे में बदलाव कर रही है। अब तक 939 से ज्यादा नौकरशाहों के तबादले हो चुके हैं।

जयपुरFeb 27, 2024 / 09:52 am

Supriya Rani

Transfer list of RAS officers released

Transfer in Rajasthan Bureaucracy : प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ब्यूरोक्रेसी में उठापटक का दौर तेजी से चल रहा है। भजनलाल सरकार लगातार नौकरशाहों को इधर-उधर कर प्रशासनिक ढांचे में बदलाव कर रही है। अब तक 939 से ज्यादा नौकरशाहों के तबादले हो चुके हैं। इनमें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आरएएस अधिकारी शामिल हैं।

 

 

इतनी बड़ी संख्या में तबादले करने के बावजूद आने वाले दिनों में कई और तबादला सूची जारी होने की चर्चा है। आईएएस-आईपीएस की तबादला सूची पर पिछले कई दिनों से सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल भी रहा है। हालांकि तबादला सूचियों के जरिए एपीओ चल रहे अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है।

 

 

 

 

 

राज्य सरकार ने अब तक 28 तबादला सूची जारी की हैं, जिनमें आइएएस की 9, आइपीएस की 7, आरएएस की 12 और आइएफएस की 3 तबादला सूची आई हैं। ब्यूरोक्रेट्स में सर्वाधिक 599 तबादले आरएएस अधिकारियों के किए गए हैं। दूसरे नंबर पर आइएएस अधिकारी हैं, अब तक 166 आइएएस अधिकारियों को प्रमुख विभागों के साथ जिलों में पोस्टिंग दी गई है। तीसरे नंबर पर आइपीएस अधिकारी हैं। अब तक 199 आइपीएस और 39 आइएफएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

 

 

 

 

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 171 प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टरों की तबादला सूची में लापरवाही सामने आई है। यह सूची तबादला प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 फरवरी को देर रात जारी की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा के पद पर दो डॉक्टरों को लगा दिया गया।

 

 

एक ही डॉक्टर को शाहपुरा में सीएमएचओ और राजसमंद में डिप्टी सीएमएचओ के पद पर लगाया गया है। सूची में करीब 20 तबादले ऐसे हैं, जिनमें एक सीट पर प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन वहां पहले से पदस्थ डॉक्टर का दूसरी जगह तबादला ही नहीं किया गया।

 

Hindi News / Jaipur / फिर होने जा रहा राजस्थान ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल…! अब तक 28 तबादला सूची हो चुकी हैं जारी

ट्रेंडिंग वीडियो