जयपुर

Big Decision : सीएम भजन लाल शर्मा का बड़ा आदेश, जानिए क्या असर होगा

Big order of CM Bhajan Lal Sharma: प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एक्टिव मोड पर हैं। पद संभालने के साथ ही जहां उन्होंने दिल्ली के दो दौरे कर राज्य के मंत्रिमंडल को फाइनल कर लिया है और जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह भी हो जाएगा। वहीं, वे लगातार बैठकें कर राज्य की कानून व्यवस्था को सही करने के साथ ही कोविड के निपटने के निर्देश जारी कर रहे हैं।

जयपुरDec 22, 2023 / 07:52 pm

Umesh Sharma

Big Decision : सीएम भजन लाल शर्मा का बड़ा आदेश, जानिए क्या असर होगा

प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एक्टिव मोड पर हैं। पद संभालने के साथ ही जहां उन्होंने दिल्ली के दो दौरे कर राज्य के मंत्रिमंडल को फाइनल कर लिया है और जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह भी हो जाएगा। वहीं, वे लगातार बैठकें कर राज्य की कानून व्यवस्था को सही करने के साथ ही कोविड के निपटने के निर्देश जारी कर रहे हैं।

इसी बीच सीएम भजन लाल ने एक बड़ा निर्णय किया है। वित्त विभाग के जरिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। यह आदेश सभी विभागों को प्रभावित करने वाला है। इस आदेश के तहत विभाग ने सभी टेंडरों को निरस्त कर दिया है। आदेश में यह भी साफ कर दिया है कि पूर्व में जो भी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति भी मंत्री व मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे। आपको बता दें कि सीएम शर्मा पिछले दिनों सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों की बैठक ली थी। इसमें सभी को 100 दिन की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को खर्चे कम करने के भी निर्देश दिए थे।

यह दिया है आदेश

—जिन कार्यों के टेण्डर वर्तमान में आमंत्रित नहीं किए गए हैं, उन्हे आगामी निर्देशों तक आमंत्रित नहीं किया जाए

—जिन कार्यों के टेण्डर आमंत्रित करने के उपरांत कार्य आदेश नहीं दिए गए हैं, उनके कायदिश आगामी निर्देशों तक जारी नहीं किए जाएं

—जो कार्य कार्यादेश के उपरान्त प्रारम्भ नहीं हुए हैं, उन्हे आगामी निर्देशों तक प्रारम्भ नहीं किया जाए तथा सामग्री/सेवा के उपापन की स्थिति में आगामी निर्देशों तक कार्यादेश को स्थगित/लम्बित रखा जाए

 

 

यह भी पढ़ें
-

मैं यहां की विधायक नहीं बेटी और बहन हूं, पार्टी ने मुझे उप मुख्यमंत्री का पद दिया, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात-दिया कुमारी

Hindi News / Jaipur / Big Decision : सीएम भजन लाल शर्मा का बड़ा आदेश, जानिए क्या असर होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.