जयपुर

राजस्थान के लिए बड़ा अवसर, इजरायल की कंपनी ने दिया 66 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव

इजरायल की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी टावर का 8 अरब डॉलर (66 हजार करोड़ रुपए) निवेश का प्रस्ताव देश के लिए सेमीकंडक्टर बनाने के क्षेत्र में बड़ी सफलता है। उम्मीद की जा रही है कि गैजेट्स की जान चिप के निर्माण में राजस्थान की अहम् भूमिका हो सकती है।

जयपुरFeb 12, 2024 / 12:21 pm

Kirti Verma

इजरायल की सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी टावर का 8 अरब डॉलर (66 हजार करोड़ रुपए) निवेश का प्रस्ताव देश के लिए सेमीकंडक्टर बनाने के क्षेत्र में बड़ी सफलता है। उम्मीद की जा रही है कि गैजेट्स की जान चिप के निर्माण में राजस्थान की अहम् भूमिका हो सकती है। चिप निर्माण के लिए रॉ मैटेरियल क्वार्ट्ज मिनरल व सिलिका सैंड की उपलब्धता के कारण राजस्थान में निवेश की संभावना के द्वार खुले हुए हैं। फिलहाल प्रदेश में दाना बनाकर चीन को निर्यात किया जाता है।

देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने दिसंबर 2021 में 10 अरब डॉलर की स्कीम का भी ऐलान किया। पिछले साल अमरीका की चिप मेकर कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने गुजरात में बड़ा निवेश किया। यह कंपनी सेमीकंडक्टर की असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी बनाएगी और 2024 के अंत तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच राजस्थान ने इस क्षेत्र में बाजी मार ली है। भिवाड़ी की सहस्र सेमीकंडक्टर्स ने देश में मेमोरी चिप का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। ऐसे में सहस्र सेमीकंडक्टर्स ने माइक्रोन को पीछे छोड़ दिया, जिससे यह भारत की पहली चिप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बन गई है। यह कंपनी जल्द ही दूसरा फेज शुरू करने जा रही है।

यह भी पढ़ें

नितिन गडकरी व सीएम भजन लाल का आज उदयपुर दौरा, 2500 करोड़ रुपए का देंगे तोहफा



 


फिक्की राजस्थान (एमएसएमई कमेटी) चेयरमैन के एनके जैन का कहना है कि सेमीकंडक्टर चिप बनाने में राजस्थान की अग्रणी भूमिका हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य सरकार सेमी कंडक्टर मेकिंग का प्लांट राजस्थान में लगवाने का प्रयास करें, क्योंकि सेमीकंडक्टर चिप का निर्माण होने पर यहां क्वार्ट्ज और सिलिका सेंड की वैल्यू बढ़ जाएगी। इससे राजस्थान में राजस्व का इजाफा होगा और लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

 

 


सीआइआइ सदस्य निर्मल मूंदड़ा का कहना है कि राजस्थान में सिलिका सेंड की भरपूर उपलब्धता है, अभी तक ग्लास इंडस्ट्री में इसका उपयोग होता है। सेमीकंडक्टर चिप के लिए रॉ मैटेरियल की प्रमुख भूमिका है।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लेखानुदान में राजस्थान इकोनामिक रिवाइवल टास्क फोर्स गठन की घोषणा की है, इस टास्क फोर्स को सेमीकंडक्टर चिप मेकिंग को लेकर राजस्थान की ओर से तथ्यों के साथ पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार के समक्ष पेश करनी चाहिए, ताकि यहां बड़ा निवेश आ सके। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की कंपनी टावर ने सरकार से इंसेंटिव की डिमांड की है। प्रस्ताव के मुताबिक टावर भारत में 65 नैनोमीटर और 40 नैनोमीटर चिप बनाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे में राज्य सरकार पहल कर निवेश लाने का प्रयास करती है तो राजस्थान को फायदा मिलना तय है।

यह भी पढ़ें

गेहूं व्यापारियों पर बड़ा अपडेट, स्टॉक लिमिट तय, व्यापार संगठन नाराज

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के लिए बड़ा अवसर, इजरायल की कंपनी ने दिया 66 हजार करोड़ का निवेश प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.