राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (
REET) 2024 में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। बोर्ड संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी तथा अन्य केन्द्रों पर वीडियोग्राफी से निगरानी रखेगा।
15 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम तक लेवल-1 में 15 हजार 570 एवं लेवल-2 में 13 हजार 738 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। 1035 ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आवेदन 15 जनवरी तक किए जा सकेंगे।
तकनीकी बाधा में ‘ सेव’ होगा फॉर्म
आवेदन भरने (REET Online Application) के दौरान किसी प्रकार की तकनीकी परेशानी से फार्म भरना बाधित होने पर फॉर्म वहां तक ‘सेव’ हो जाएगा। कनेक्टिविटी शुरू होने पर शेष आवेदन भरना होगा। बोर्ड सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म भरते समय बिजली जाने, नेट कनेक्टिविटी बंद होने या अन्य किसी कारण से फॉर्म अधूरा रह जाता था तो वापस शुरू से भरना होता था लेकिन इस मर्तबा जो पार्ट भर चुका है उससे आगे की ही पूर्ति करनी होगी।
फोटो मैचिंग अनिवार्य
आवेदन पत्र में नवीनतम फोटो लगानी होगी। नजर का चश्मा या दाढ़ी होने पर वैसी ही फोटो जरूरी है। आवेदन पत्र की फोटो से अभ्यर्थी के चेहरे का मिलान होना अनिवार्य है।