जयपुर

चिरंजीवी और आरजीएचएस को लेकर आई बड़ी खबर, पहले से अ धिक मिल सकता है लाभ

बड़े निजी अस्पतालाें को योजनाओं से जोड़े रखना नई सरकार के सामने बड़ी चुनौतीकई महीनों से कई बड़े निजी अस्पताल स्वीकार नहीं कर रहे चिरंजीवी-आरजीएचएस के मरीज, पैकेज दरों को लेकर सबसे बड़ा विवाद

जयपुरDec 27, 2023 / 02:44 pm

Vikas Jain

प्रदेश में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और राजस्थान गर्वनमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत इलाज जारी रखना नई सरकार के सामने बड़ी चुनौती होगी। कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई इन दोनों बड़ी योजनाओं से आमजन को बड़ा लाभ मिला। लेकिन गत वर्ष राइट टू हैल्थ बिल के कुछ प्रावधानों और इन दोनों योजनाओं की पैकेज दरों को लेकर राज्य सरकार और निजी अस्पताल संगठनों के बीच विवाद शुरू हो गया। उसके बाद से ही निजी अस्पतालों ने मरीजों को इन योजनाओं के तहत मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मना करना शुरू दिया। जो आज तक जारी है।
अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनहित की सभी बड़ी योजनाओं को जारी रखते हुए आयुष्मान बीमा का कवरेज भी 25 लाख रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है। लेकिन इसके बावजूद सरकार को निजी अस्पतालों से सकारात्मक वार्ता कर मरीजों के लिए योजनाओं का लाभ जारी रखवाने के लिए भी कदम उठाने होंगे। तभी इनका लाभ मरीजों को सुचारू रूप से मिल पाएगा।
ये बड़ी बाधाएं

– चिरंजीवी के तहत करीब 1700 बीमारियों की पैकेज दरों से बड़े निजी अस्पताल खुश नहीं
– निजी अस्पतालों का तर्क : इन दरों पर गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध करवाना संभव नहीं
– एक ही दरें लगातार रहने से इलाज की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल संभव नहीं
निजी अस्पतालों के आरोप

सरकारी अस्पताल जितना भुगतान बीमा कंपनी से ले रहे, उतना ही निजी अस्पतालों को दिया जा रहा, यह निजी क्षेत्र का शोषण
सरकार ने जनता को गुमराह करते हुए जनता से ही पैसा लेकर सरकारी अस्पतालों की मेडिकल रीलिफ सोसायटियों (आरएमआरएस) का खजाना भरने का रास्ता खोला, जिसे नि:शुल्क इलाज की तरह प्रचारित किया गया
पैकेज दरें तर्कसंगत नहीं : पांच सितारा सुविधा और गली के छोटे निजी अस्पतालों के लिए भी एक ही तरह की इलाज पैकेज दरें

Hindi News / Jaipur / चिरंजीवी और आरजीएचएस को लेकर आई बड़ी खबर, पहले से अ धिक मिल सकता है लाभ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.