जयपुर

Rajasthan News: सरकार का बड़ा प्लान, प्रदेश में बनेगा राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, यह काम भी किए जाएंगे

प्रदेश में जल्द ही ‘राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ की स्थापना की जाएगी। साथ ही बड़े शहरों में नगर वन भी विकसित किए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में इन कार्यों को शामिल किया है। हालांकि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पहली ही बैठक में साफ कर दिया कि उन्हीं कामों को हाथ में लिया जाए जो तय समयावधि में पूरे किए जा सकते हैं।

जयपुरJan 12, 2024 / 04:10 pm

Umesh Sharma

प्रदेश में जल्द ही ‘राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ की स्थापना की जाएगी। साथ ही बड़े शहरों में नगर वन भी विकसित किए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में इन कार्यों को शामिल किया है। हालांकि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने पहली ही बैठक में साफ कर दिया कि उन्हीं कामों को हाथ में लिया जाए जो तय समयावधि में पूरे किए जा सकते हैं।

दरअसल, अभी मेट्रो केवल जयपुर में चल रही है। प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, कोटा जैसे बड़े शहरों में भी ट्रैफिक दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सरकार चाहती है कि इन शहरों में भी समय के साथ-साथ मेट्रो रेल चलाई जाए। यही वजह है कि राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना करने की यूडीएच ने तैयारी की है। अभी जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन चल रहा है। जो जयपुर में मेट्रो विस्तार का काम कर रहा है। अगर सभी शहरों में अलग—अलग कॉरपोरेशन बनाए जाते हैं तो खर्चा बढ़ेगा और अधिकारियों की कमी भी खल सकती है। आरएमआरसी बनाने की एक वजह यह भी है।

अभी मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच चल रही है मेट्रो

वर्तमान में केवल जयपुर मेट्रो रेल का संचालन किया जा रहा है। मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच यह मेट्रो चल रही है। फेज वन अ के तहत मानसरोवर से चांदपोल और फेज वन ब के तहत चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच मेट्रो चलाई जा रही है। वर्तमान में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मेट्रो विस्तार का काम शुरू हो चुका है। वहीं विभाग ने 100 दिन की कार्य योजना में जयपुर मेट्रो फेज 1डी (मानसरोवर से 200 फीट बाईपास पर अजमेर रोड चौराहे तक) का शिलान्यास का 100 दिन में कराने का लक्ष्य रखा गया है।

पार्किंग की समस्या को दूर करेंगे

निकायों की ओर से प्रदेश के विभिन्न शहरों में मल्टी स्टोरी स्मार्ट पार्किंग नेटवर्क विकसित करने के लिए स्थानों का चयन किया जाएगा। साथ ही जयपुर में लगभग 37 करोड़ रुपए की लागत से जवाहर सर्किल सौन्दर्गीकरण कार्य पूर्ण किया जाएगा। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा एवं उदयपुर में नगर वन योजना के लिए उपयुक्त स्थान व भूमि का चिन्हिकरण किया जाएगा।

3 हजार आवासों के पंजीकरण का होगा काम

राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों में 1 हजार 930 स्वतंत्र आवास एवं 1 हजार 64 फ्लैट्स सहित कुल 2 हजार 994 नए आवास व फ्लैट्स के लिए आवास पंजीकरण योजना प्रारंभ की जाएगी। मण्डल द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों में विभिन्न आय वर्ग के 1 हजार 380 आवासों/फ्लैट्स पूर्ण कर उनका कब्जा सुपुर्द कर दिया जाएगा। मण्डल द्वारा जयपुर शहर की इन्दिरा गांधी नगर योजना में मुख्य 200 फीट चौड़े गंगा मार्ग का नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का 48 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें
-

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के जल्द नाम घोषित करेगी भाजपा, पार्टी प्लान बनाने में जुटी

यह काम भी किए जाएंगे

—जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर में मनोरंजन पार्क-आनन्दवन के लिए भूमि का चिन्हिकरण
—जयपुर में लगभग 106 करोड़ रुपए की लागत से झोटवाड़ा आरओबी विस्तारीकरण का काम
—जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 373 करोड़ रुपए की लागत से 152 विभिन्न विकास कार्य पूर्ण किए जाएंगे।
—मुख्य नगर नियोजक राजस्थान द्वारा इटावा, खाटूश्यामजी एवं रूपवास कस्बों के नवीन मास्टर प्लान (प्रारूप) के प्रकाशन किया जाएगा
—जोधपुर एवं भीलवाडा में 500 घुमन्तु परिवारों को आवासीय भूखण्ड आवंटन
—अलवर के ग्राम अग्यारा में 20 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम करेंगे पूरा
—जोधपुर में भारत की नागरिकता प्राप्त 230 पाक शरणार्थी परिवारों को आवासीय भूखण्डों का आवंटन
—अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से 3 सड़क निर्माण का काम पूरा करेंगे
—उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 15 करोड़ रुपए की लागत से 7 विकास कार्य पूरे किए जाएंगे
—प्रदेश के विभिन्न न्यासों की ओर से सड़क, नाला निर्माण सहित कई विकास करेंगे

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: सरकार का बड़ा प्लान, प्रदेश में बनेगा राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, यह काम भी किए जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.