20 दिसम्बर को हुए इस हादसे ने कई लोगों के जीवन में अंधेरा कर दिया। जिंदा जलने से 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। कोई बस में बैठा था तो कोई कार में सवार था और सभी अपनी-अपनी मंजिल की ओर जाने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे के बाद अब करीब 14 लोग एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से पांच जनों की हालात सीरियस है।
डॉ राकेश जैन ने बताया कि फिलहाल 14 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 5 मरीजों की हालत गंभीर है। मेडिकल टीम पूरी तरह से सक्रिय है और सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जा रहा है।