ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को झांसे में लेकर शिक्षक गलत काम करने के लिए मजबूर करता था। इससे परेशान होकर कई छात्राओं ने स्कूल आना ही छोड़ दिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन दिया है। इसमें ग्रामीणों ने आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर कलेक्टर ने पुलिस और शिक्षा विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ढाई साल से टीचर छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं के लिए भेजे जाने वाले नंबर पूरे देने, उन्हें खेल और स्काउट सर्टिफिकेट देने का झांसा देता। फोन नंबर लेकर उनसे बात करता और फिर स्कूल में ही रोक कर उनके साथ गलत काम करने के लिए मजबूर करता। छात्रा से बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें टीचर एक छात्रा पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शिक्षक मोतीराम ने बीते ढाई-3 सालों से स्कूल में पढ़ने वाली 10-15 लड़कियों को फंसाया और उनके साथ गलत हरकतें की है। पूर्व में भी 2 बार छात्राओं के साथ गलत हरकतें करने पर ग्रामीणों ने सामाजिक स्तर पर ही दंडित किया और समझाया था। इसके बावजूद भी सबक नहीं लिया और अब भी छात्राओं को बुरी नजर से देखते हुए उनके साथ गलत काम करने के लिए दबाव बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है इस शिक्षक से तंग आकर करीब 8-10 बालिकाएं तो स्कूल आना ही छोड़ चुकी है।