जब यह घटना हुई उस समय परिवार अजमेर से सांवरिया जी दर्शन करने जा रहा था। आग लगने की घटना अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बेरा चौराहे के पास हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटनास्थल पर दो दमकल वाहन पहुंचे, जिन्होंने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर नानपुरा पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक चलती हुई गाड़ी से धुआं उठने लगा। जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोकी। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। हाईवे पर दूसरे वाहन भी रूक गए। आस पास के लोगों की मदद से स्कॉर्पियों में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।