जयपुर

राजस्थान से बड़ी खबर : सां वरिया जी जा रहे थे दर्शन करने, हाइवे पर जल गई स्कॉर्पियों, मच गया हड़कंप..

भीलवाड़ा में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेरा के निकट रविवार सुबह एक स्कार्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

जयपुरOct 06, 2024 / 10:15 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। भीलवाड़ा में अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेरा के निकट रविवार सुबह एक स्कार्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। स्कार्पियो में सवार एक परिवार के करीब छह लोगों को समय पर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
जब यह घटना हुई उस समय परिवार अजमेर से सांवरिया जी दर्शन करने जा रहा था। आग लगने की घटना अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बेरा चौराहे के पास हुई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटनास्थल पर दो दमकल वाहन पहुंचे, जिन्होंने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर नानपुरा पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक चलती हुई गाड़ी से धुआं उठने लगा। जिसके बाद चालक ने गाड़ी रोकी। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। हाईवे पर दूसरे वाहन भी रूक गए। आस पास के लोगों की मदद से स्कॉर्पियों में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान से बड़ी खबर : सां वरिया जी जा रहे थे दर्शन करने, हाइवे पर जल गई स्कॉर्पियों, मच गया हड़कंप..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.