जयपुर

Rajasthan : फ्री स्कूटी, हायर एज्यूकेशन, स्कॉलरशिप… 7 फ्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी, छात्र ऐसे करें Apply…

Rajasthan Education News: इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 सितंबर से शुरू होने वाले पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।

जयपुरSep 17, 2024 / 02:57 pm

JAYANT SHARMA

Free scheme for students : राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने विभिन्न छात्रवृत्ति और शिक्षा योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि घोषित कर दी है। विभाग ने बताया कि इन योजनाओं के लिए आवेदन पोर्टल 20 सितंबर से शुरू होगा। उसके बाद दो करीब दो महीने तक अलग अलग योजना के अनुसार छात्र अपनी योग्यता और नियम को फॉलो करते हुए इन योजनाओं का हिस्सा बन सके हैं।
इन योजनाओं के लिए जारी कर दिया गया नोटिफिकेशन

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा योजना, विधवा परित्यागता छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री बीएड संबल, देवनारायण स्कूटी योजना, कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना और 12वीं बोर्ड में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाली एससी-एसटी छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा योजना सहित कई अन्य योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है। विभाग ने योजनाओं के नाम और विवरण जारी कर दिए हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 सितंबर से शुरू होने वाले पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।
छात्रों से शिक्षा विभाग की ये अपील

शिक्षा विभाग ने छात्रों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन करें और किसी भी तरह की समस्या के लिए विभाग के संपर्क में रहें। अधिक जानकारी के लिए छात्र शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। बीस नवम्बर तक इन योजनाओं पर मिले आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और फिर बच्चों को इसका फायदा दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan : फ्री स्कूटी, हायर एज्यूकेशन, स्कॉलरशिप… 7 फ्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी, छात्र ऐसे करें Apply…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.