जयपुर

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, OPS को लेकर आया अपडेट

राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर अपडेट सामने आया है।

जयपुरOct 09, 2024 / 10:37 am

Lokendra Sainger

Rajasthan Govt: राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना (OPS) से वंचित अधिकारियों-कर्मचारियों को लेकर सरकारी निगम फंस गए। वे न ओपीएस से पीछे हट रहे और न अपनाने को कदम बढ़ा रहे। इस कारण ओपीएस का लाभ लेने के लिए पैसा जमा करा चुके कर्मचारी संकट में हैं। वे स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण अपना पैसा निकालने से भी बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें

11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

उधर, बताया जा रहा है कि गंगानगर शुगर मिल्स व राज्य भंडार व्यवस्था निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम से मिलकर ओपीएस जैसी योजना लाने पर विचार कर रहे है। इस बीच भंडार व्यवस्था निगम के 6 कर्मचारियों ने थक हारकर पैसा वापस ले लिया। पैसा जमा कराने के बावजूद ओपीएस से वंचित पांचों बिजली कंपनियों, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम और गंगानगर शुगर मिल्स के कर्मचारियों की संख्या करीब 50 हजार बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: बंद हो जाएगी वृद्धावस्था, विधवा पेंशन! 7 दिन में करवा लें ये काम; जानें क्या?

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, OPS को लेकर आया अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.