जयपुर

बीसलपुर डेम से आई बड़ी खबर, इस बार बांध के छलकने की पूरी उम्मीद

बांध का गेज सुबह 6 बजे 312.13 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

जयपुरAug 11, 2024 / 10:52 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। पिंकसिटी की लाइफलाइन बीसलपुर डेम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। हालांकि डेम अब भी छलकने से तीन मीटर दूर है, लेकिन जिस रफ्तार से त्रिवेणी से होकर बांध तक पानी पहुंच रहा है। उसके चलते इस बार बांध के छलकने की पूरी उम्मीद है।
सिंचाई विभाग के अनुसार जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बांध का गेज सुबह 6 बजे 312.13 आरएल मीटर दर्ज किया गया। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब भी बांध छलकने से करीब तीन मीटर दूर है। हालांकि बांध में पानी की आवक त्रिवेणी से हो रही है। जिसके चलते बांध में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है।
सिंचाई विभाग की सूचना के अनुसार बांध में सामान्यतया अगस्त माह से पानी की आवक शुरू होती है लेकिन इस बार जुलाई माह में बांध के कैचमेंट एरिया में हुई तेज बारिश ने बांध का जलस्तर बढ़ाकर करीब पौने दो महीने जलापूर्ति जितने पानी का इंतजाम कर दिया। अभी भी बारिश का दौर जारी है। वहीं पिछले 48 घंटे में बांध में 100 दिन से ज्यादा जलापूर्ति लायक पानी की अतिरिक्त आवक भी हो चुकी है।
बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और आगामी दिनों में खार, डाई, भेड़च और बनास नदी से होकर त्रिवेणी में मिलने के बाद बांध तक पानी की आवक लगातार बने रहने की उम्मीद है।

बांध में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले में हो रही बारिश का पानी नदियों से होकर बीसलपुर बांध तक पहुंचता है। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक और तेज होने की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर डेम से आई बड़ी खबर, इस बार बांध के छलकने की पूरी उम्मीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.