जयपुर

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के बीच बड़ी खबर, दौसा से कांग्रेस नेता डीसी बैरवा के घर पर बंटी मिठाई, छूटे पटाखें…

आज सुबह बैरवा ने गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देव दर्शन यात्रा निकाली है।

जयपुरOct 23, 2024 / 10:29 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। लेकिन कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इसी बीच दौसा में कांग्रेस नेता पूर्व प्रधान डीसी बैरवा के घर पर देर रात से मिठाई बंट रहीं है और पटाखें छोड़े जा रहे है। उन्हें सूचना मिली है कि उनकी टिकट फाइनल कर दी गई है। जिसके बाद आज सुबह बैरवा ने गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देव दर्शन यात्रा निकाली है।
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा भी इस प्रचार में सक्रिय हैं। भाजपा संगठन ने दौसा में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए सभी स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 अक्टूबर को दौसा में रहेंगे और इस दिन जगमोहन मीणा अपना नामांकन पत्र भरेंगे।
भाजपा ने इस उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया है। मंत्री और विधायक भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क में जुटे हैं। जगमोहन मीणा के पक्ष में भाजपा का जनसंपर्क अभियान जारी है, जिसमें दौसा के विकास पर भी चर्चा हो रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के बीच बड़ी खबर, दौसा से कांग्रेस नेता डीसी बैरवा के घर पर बंटी मिठाई, छूटे पटाखें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.