जयपुर

राजस्थान में भूकंप को लेकर बड़ी खबर, इन इलाकों में लोगों ने महसूस किए झटके

राजस्थान में भूकंप को लेकर बड़ी खबर आ रही है।

जयपुरJun 09, 2024 / 02:21 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेश में सीकर व नागौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शनिवार रात 11 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र सीकर जिले के हर्ष को बताया गया। इसकी सतह से गहराई 5 किमी अंदर थी। फिलहाल भूकंप के कारण यहां किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार राजस्थान में शनिवार देर रात आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई। भूकंप के कारण सीकर जिले के साथ-साथ डीडवाना, चूरू, नागौर जिले के कई इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का असर डीडवाना, कुचामन, लाडनूं, मकराना, सालासर, सीकर और खाटूश्यामजी में भी महसूस किया गया। इसके अलावा रींगस कस्बे, धोद और जीणमाता मंदिर में भी इसका असर देखने को मिला।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में भूकंप को लेकर बड़ी खबर, इन इलाकों में लोगों ने महसूस किए झटके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.