मुख्यमंत्री इस दौरान रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और निर्माण कार्य की प्रगति का आकलन करेंगे। वे निर्माण कार्य में चल रही प्रक्रिया, विकास के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे। रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ रिफाइनरी निर्माण की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा होगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे रिफाइनरी से मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेंगे। यहाँ वे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल की कार्यप्रणाली का निरीक्षण करेंगे और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उन्हें यूनिटों की प्रगति की जानकारी दी जाएगी, जिससे वे इस परियोजना की स्थिति का जायजा लेंगे और विकास की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल एचआरआरएल अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। जिसमें वे इस साल के भीतर कार्य पूरा कर उत्पादन शुरू करने के लिए आवश्यक चर्चा करेंगे। सीएम के दौरे के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।