जयपुर

पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही राजस्थान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, दुनिया में नंबर-1 बनी ये लग्जरी ट्रेन

The Best Train Trips in the World-2024: कोंडेनास्ट की ओर से देश में संचालित गोल्डन चैरिएट को दुनिया की 11वीं और महाराजा एक्सप्रेस को 13 वीं बेस्ट लक्जरी ट्रेन के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

जयपुरOct 04, 2024 / 11:03 am

Akshita Deora

Palace on Wheels: पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही राज्य के लिए खुशखबरी है। नामचीन ट्रैवल पत्रिका कोंडेनास्ट की ओर से शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स को द बेस्ट ट्रेन ट्रिप्स इन द वर्ल्ड -2024 रीडर्स चॉइस अवॉर्ड के तहत दुनिया की नंबर-1 लग्जरी ट्रेन नवाजा गया है।
दुनिया की लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों ने सर्वे में दिए फीडबैक में कहा है कि पैलेस ऑन व्हील्स -ओन्ली वे टू सी राजस्थान। यात्रियों का कहना था कि इस ट्रेन की साज सज्जा और मेहमानवाजी अद्भुत है। वहीं गुलाबीनगर में राजस्थानी परंपरा के साथ स्वागत अपने आप में रोमांचित करने वाला है।
यह भी पढ़ें

कॉल सेंटर के नाम पर करते थे ऐसा काम, पुलिस ने पकड़ा तो हुए चौंकाने वाले खुलासे, सितंबर में ठगे 1 करोड़ रुपए

कोंडेनास्ट की ओर से देश में संचालित गोल्डन चैरिएट को दुनिया की 11वीं और महाराजा एक्सप्रेस को 13 वीं बेस्ट लक्जरी ट्रेन के अवॉर्ड से नवाजा गया है। ट्रेन के ओएंडएम ऑपरेटर भगत सिंह ने बताया कि ट्रेन को और भी लक्जरी बनाया जाएगा।

अवॉर्ड मिलना गौरव की बात


पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन को यह अवॉर्ड मिलना गौरव की बात है। इससे साबित हुआ है कि राज्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में मजबूत पहचान बना चुका है। सुषमा अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, राजस्थान पर्यटन निगम

Hindi News / Jaipur / पर्यटन सीजन की शुरुआत में ही राजस्थान के लिए आई बड़ी खुशखबरी, दुनिया में नंबर-1 बनी ये लग्जरी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.