इस दौरान राज्य की एक हजार ग्राम पंचायतें दिल्ली में होने कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़ेंगी। इनके अलावा अन्य 2526 ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को भौतिक रूप से पट्टे दिए जाने का लक्ष्य है। देशभर की 29 हजार 127 ग्राम पंचायतों के 46 हजार 251 गांव इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।