जयपुर

युवाओं और जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी: 30 मार्च को भजनलाल सरकार देगी नौकरियों और नई योजनाओं के तोहफे, विकास कार्यों का होगा लोकार्पण-शिलान्यास

Big Announcement On Rajasthan Day 2025: इस अवसर पर रोजगार उत्सव के माध्यम से सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही जिला मुख्यालय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। कौशल नीति एवं युवा नीति भी लेकर आएंगे।

2 min read
Mar 18, 2025

Good News: राजस्थान सरकार राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) के उपलक्ष्य पर सप्ताहभर बड़े स्तर पर कार्यक्रम करेगी। इस दौरान लगभग 5 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने कहा कि इस अवसर पर रोजगार उत्सव के माध्यम से सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही जिला मुख्यालय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। कौशल नीति एवं युवा नीति भी लेकर आएंगे। विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान भी शुरू किए जाएंगे।

किसान मेलों का होगा आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किसान उत्पादक संगठन मेलों का आयोजन किया जाएगा। लाड़ो प्रोत्साहन योजना की लाभार्थियों एवं विभिन्न महिला समूहों को सीआइएफ राशि का हस्तान्तरण किया जाएगा। इसी तरह प्रदेश की महिलाओं को इंडक्शन कुकटाप, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरण एवं विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वितों को स्वीकृति पत्र का वितरण किया जाएगा।

मोबाइल ऐप भी होगा लॉन्च

मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू को धरातल पर लागू करने के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रहे हैं। राइजिंग राजस्थान निवेश प्रस्तावों की मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, ताकि निवेशकों को हर संभव मदद मिल सके। इससे पहले सीएम ने जयपुर में प्रस्तावित राजस्थान मंडपम की कार्ययोजना के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा राजस्थान मंडपम के माध्यम से व्यापारिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Published on:
18 Mar 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर