जयपुर सर्राफा कमेटी के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 73,100 रुपए, 18 कैरेट 60,100 रुपए, और 14 कैरेट 46,700 रुपए तक पहुंच चुकी है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 88,400 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक स्थिरता और मांग में कमी से आने वाले दिनों में कीमतें और नीचे जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें
Market Closed! राजस्थान का ये जिला रद्द होने के बाद बाजार बेमियादी समय तक बंद करने का कर दिया आह्वान
24 कैरेट सोना क्या है?
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोने का प्रकार होता है, जिसमें 99.9% शुद्धता होती है। इसमें अन्य धातुओं की मिलावट नहीं होती, जिससे यह बेहद मुलायम होता है और इसे गहनों में इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। आमतौर पर इसे निवेश और संग्रह के लिए खरीदा जाता है। इसकी शुद्धता के कारण यह अन्य प्रकार के सोने से महंगा होता है।