जयपुर

शीतलहर के चलते बड़ा निर्णय, अवकाश के लिए कलक्टर्स को किया अधिकृत

cold wave: जनवरी माह आ गया। शीतलहर चल रही है। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं। अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अवकाश व समय परिवर्तन को लेकर जिला कलक्टर्स को अधिकृत किया गया है।

जयपुरJan 03, 2025 / 02:14 pm

rajesh dixit

FILE PHOTO

जयपुर। वर्तमान में प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप के जारी होने की वजह से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को शीतलहर से बचाने के लिए संबंधित जिले के जिला कलक्टर को उनके जिले की स्थिति के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन के समय में परिवर्तन अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चों के लिए अवकाश के संबंध में समुचित निर्णय लेने के लिए एक आदेश जारी कर, अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें

Tiger Attack Update: अलवर-दौसा में बाघ की दहशत: तीन पर हमला, नौ घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी फरार


महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिले के संबंधित उप निदेशक शीतलहर की स्थिति के अनुसार जिला कलक्टर से समन्वय स्थापित कर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही यह भी आदेशित किया गया है कि समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत् संपादित करेंगे। अवकाश अवधि के दौरान 3-6 आयुवर्ग के बच्चों को देय पूरक पोषाहार (नाश्ता एवं गरम पूरक पोषाहार) का वितरण टेक होम राशन के रूप में किया जाने एवं पोषण ट्रेकर पर दैनिक एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Jhalana Leopard Safari: फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने झालाना लेपर्ड सफारी का लिया आनंद

Hindi News / Jaipur / शीतलहर के चलते बड़ा निर्णय, अवकाश के लिए कलक्टर्स को किया अधिकृत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.