
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पारदर्शिता, कार्यगति और दक्षता को बढ़ाने के उद्देश्य से अपने सभी कार्यों को पूर्णतः ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। इस नई व्यवस्था के तहत अब बोर्ड में किसी भी प्रकार का ऑफलाइन पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे दस्तावेज़ जमा कराने या अन्य कार्य के लिए बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आने का प्रयास न करें।
बोर्ड के अनुसार, अब सभी प्रकार की सूचनाओं और कार्यवाहियों का आदान-प्रदान केवल डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। इससे न केवल व्यवस्था को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सकेगा, बल्कि इससे भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। इस नई प्रणाली का मुख्य उद्देश्य सभी प्रक्रियाओं का सॉफ्ट फॉर्म में रिकॉर्ड रखना और उन्हें सुगमता से ट्रैक करना है। इससे कार्यगति में तेजी आएगी और समय की भी बचत होगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों से इस नई प्रणाली को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है। बोर्ड का मानना है कि इस डिजिटल व्यवस्था से पारदर्शिता और सुगमता के साथ-साथ प्रक्रियाओं में समयबद्धता भी सुनिश्चित होगी। इस कदम से अभ्यर्थियों को अनावश्यक परेशानी से बचाने के साथ-साथ कार्यों को कुशलता से संपन्न करने में भी मदद मिलेगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस पहल को डिजिटल क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जो भर्ती प्रक्रिया को अधिक सरल और पारदर्शी बनाएगा।
Updated on:
19 Mar 2025 08:07 pm
Published on:
19 Mar 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
