इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भाजपा की बुधवार को हुई संगठनात्मक बैठक में यह तय किया गया। प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी संगठन चुनाव प्रक्रिया पर बातचीत हुई।
‘मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के काम से संतुष्ट’
मंत्रिमंडल फेरबदल से जुड़े सवाल पर प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पहले तो बोले यह मुख्यमंत्री का विषय है। फिर कहा, सीएम के काम से और मंत्रिमंडल के सदस्यों से संतुष्ट हैं। यह भी पढ़ें
राजस्थान में सरपंच चुनावों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार बना रही ये प्लान
अग्रवाल का पलटवार… मणिपुर बहुत दूर, पहले बताओ हारे क्यों?
भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने पूर्व मुयमंत्री अशोक गहलोत के मणिपुर हिंसा से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को विचार करना चाहिए कि उनकी सरकार जनता की नजर में फेल साबित क्यों हुई। राजस्थान की बात करो और बताओ कि क्यों हारे और उस हार से क्या सबक लिया। मणिपुर तो बहुत दूर है। तंज कसते हुए कहा कि ‘तू इधर-उधर की ना बात कर, तू बता कि काफिला कैसे लुटा’?