मिनरल रिसोर्सेज को दी प्राथमिकता
अनिल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा मिनरल रिसोर्सेज सेक्टर को प्राथमिकता देने की तारीफ करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि यह सेक्टर वर्तमान में 30 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहा है। राजस्थान की भूमि के नीचे तेल से लेकर रेयर अर्थ तक कई बहुमूल्य संसाधन मौजूद हैं, जिनका सही उपयोग राज्य को आर्थिक ऊंचाईयों तक पहुंचा सकता है। यह भी पढ़ें
बाबा बागेश्वर पर भड़के प्रताप सिंह खाचरियावास, राजपूत समाज के अपमान का लगाया आरोप; बताया BJP का एजेंट
राज्य में नौकरियों पर दिया ध्यान- अग्रवाल
दिग्गज बिजनेसमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भजनलाल ने राज्य में नौकरियों और निवेश पर विशेष ध्यान दिया है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह दृष्टिकोण न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि मिनरल रिसोर्सेज के अलावा, मुख्यमंत्री भजनलाल ने पर्यटन और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे क्षेत्रों में भी प्रगति की नींव रखी है। कहा कि इन क्षेत्रों के साथ मिलकर राजस्थान आने वाले समय में देश के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बन सकता है।