जयपुर

Big Breaking : बीसलपुर बांध के सभी गेट आज रात तक हो जाएंगे बंद !

Bisalpur Dam : बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब लगातार कम होती जा रही है। बांध में पानी की यही आवक रही तो पूरी उम्मीद है कि आज रात तक या इससे पहले भी बीसलपुर बांध के सभी गेटों को बंद कर दिया जाएगा।

जयपुरSep 22, 2024 / 10:54 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध से एक बड़ी खबर आ रही है। आज रात तक बीसलपुर बांध के सभी गेट बंद हो जाएंगे। इसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी है। बांध के गेट रोजाना कम होते जा रहे हैं। इस समय केवल एक ही गेट खुला हुआ है। और इसकी भी हाइट भी लगातार कम की जा रही है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक अब लगातार कम होती जा रही है। बांध में पानी की यही आवक रही तो पूरी उम्मीद है कि आज रात तक या इससे पहले भी बीसलपुर बांध के सभी गेटों को बंद कर दिया जाएगा।
चौबीस घंटे में ही घटा दी एक मात्र खुले गेट की 40 सेंटीमीटर तक हाइट
बीसलपुर बांध में पानी की आवक बहुत कम हो रही है। इस कारण खुले हुए एक गेट की हाइट घटाई जा रही है। पिछले चौबीस घंटे की ही बात की जाए तो बांध के एक गेट की हाइट 40 सेंटीमीटर तक घटा दी गई है। इस समय बांध का गेट नम्बर नौ खुला हुआ है। यह गेट 21 सितम्बर को सुबह 0.50 मीटर पर खुला हुआ था। अब 22 सितम्बर को सुबह यह 0.10 मीटर पर खुला हुआ है। इस गेट से केवल छह सौ क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
यूं होते जा रहे बांध के गेट बंद

तारीखगेटऊँचाई (मीटर)त्रिवेणी का गेज (मीटर)पानी डिस्चार्ज (क्यूसेक)
19 सितम्बर20.503.206010
20 सितम्बर10.503.103005
21 सितम्बर10.253.001503
22 सितम्बर10.103.00601
यह तालिका बांध के गेट की स्थिति, गेज की ऊंचाई और पानी के डिस्चार्ज को दर्शाती है।

प्रमुख खबरें भी पढें : खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, राजस्थान सरकार ने दे दी अब यह सौगात

इसलिए करने पड़ेंगे अब सभी गेट बंद
दरअसल त्रिवेणी नदी में पानी की आवक बहुत कम हो गई है। त्रिवेणी नदी इस समय 3 मीटर के गेज के साथ बह रही है। क्षेत्र में अभी बारिश नहीं हो रही है। मानसून भी विदाई की ओर से अग्रसर है। ऐसे में नदी में पानी की आवक लगातार कम ही होनी है। इधर बांध अपनी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर पूरा कर चुका है। वहीं बीसलपुर बांध से रोजाना पानी की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में अब बांध का एक गेट भी बंद करने की तैयारी है।

6 सितम्बर को खुले थे बांध के गेट
बीसलपुर बांध में छह सितम्बर को गेट खोले गए थे। सुबह नौ बजे सायरन बजाया और 11 बजे बांध के दो गेट खोल दिए गए। इसके बाद शाम पांच बजे तक चार गेट और खोले गए थे। बाद में बांध के अधिकतम छह गेट दो से तीन मीटर की हाइट से खोले गए थे।
त्रिवेणी ने भी बनाया अपना रेकॉर्ड
त्रिवेणी नदी भी इस बार रेकॉर्ड तोड़ते हुए 4.30 मीटर गेज के साथ बही। यह इस मानसून का सर्वाधिक गेज रहा है। बांध खोलते समय भी नदी का गेज यही था। इस कारण बांधों के गेटों की संख्या व हाइट लगातार बढ़ाई जाती है।
पहला रेकॉर्ड सितम्बर में खुले बीसलपुर बांध के गेट
इस बार बीसलपुर बांध ने एक नया रेकॉर्ड बनाया। अब तक बांध के गेट छह बार खोले गए थे। हर बार बांध के गेट अगस्त माह में खुले हैं। पहली बार ऐसा हुआ कि बांध के गेट सितम्बर माह में खुले हैं।
आप राजस्थान की ये प्रमुख 5 खबरें भी पढें

1-Rajasthan : तबादलों पर लगी रोक हटने की उम्मीदें तेज, 25 सितम्बर को कैबिनेट बैठक में हो सकता है महत्वपूर्ण फैसला

2-यदि आप ” त्रिनेत्र गणेशजी ” के मंदिर जा रहे हैं तो अभी फिलहाल रुक जाएं, जाने कारण…
3–public holiday : 5 व 14 नवम्बर को रहेगा अवकाश, स्कूल-कॉलेज व सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

4-long Weekend : अक्टूबर व नवंबर में आएंगे दो लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए अभी से हो रही बुकिंग
5-सावधान ! हो रहा फर्जीवाड़ा, कहीं आपके पास भी ट्रेन का फर्जी टिकट तो नहीं

Hindi News / Jaipur / Big Breaking : बीसलपुर बांध के सभी गेट आज रात तक हो जाएंगे बंद !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.