खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि अनसेफ पाए जाने पर एमडीएच, शीबा ताजा, एवरेस्ट, हमदर्द, श्याम धनी, रामदेव व अन्य ब्राण्ड के पावभाजी मसाला, सांभर मसाला, गरम मसाला, चाट मसाला, सब्जी मसाला, रायता मसाला, चना मसाला आदि के सैंपल लिए गए एवं सीज करने की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें :
दाल व मसाले पर महंगाई की मार, रसोई का बजट गड़बड़ाया, ये है नया भाव यहां यहां हुई कार्रवाई
बाडमेर: कृषि मंडी में महेश एंटरप्राइेज पर कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के एवरेस्ट मसाला और नेहरू नगर में एक फर्म से एमडीएच ब्रांड का 10 लाख रुपए का मसाला सीज किया गया।
अलवर: ईटाराणा रोड स्थित मसाला निर्माण एवं विक्रय इकाई सीबा मसाला उद्योग से रायता मसाला के 100 ग्राम के 940 पैकेट जब्त किए गए। तिलक मार्केट स्थित एमडीएच मसाले के थोक विक्रेता लक्ष्मी एजेंसीज से गरम मसाला व चना मसाला के 100 ग्राम के 880-880 पैकेट जब्त किए गए। इसी तरह एवरेस्ट मसाले के थोक विक्रेता जगदम्बा एंटरप्राइजेज तेजमंडी से मीट मसाला व छोले मसाला का नमूना जांच के लिए लिया गया।
पाली: अरिहंत फूड प्रोडक्ट सरधना तथा किरण इंडस्ट्री ब्यावर पर कार्रवाई कर 7420 किलो मसाले सीज किए।
टेलकम पाउडर से बनाया 420 किलो जीरा जब्त
ब्यावर में खाद्य सुरक्षा टीम ने मेसर्स किरण इंड्स्ट्रीज का निरीक्षण किया और टेलकम पाउडर मिला कर तैयार किया जा रहा 420 किलो जीरा जब्त किया गया। टीम ने मिलावटी जीरे के नमूने प्रयोगशाला भिजवाए हैं।