15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रेलर में जा घुसा दूसरा ट्रेलर, सीट से चिपक गया चालक का शव

इस दौरान हाईवे पर यातायात बाधित रहा जिसे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे किनारे कर पुलिस में सुचारू करवाया।

less than 1 minute read
Google source verification
road accident

road accident ,road accident ,road accident ,road accident ,road accident

जयपुर
दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। एक्सप्रेस हाइवे पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से दूसरा ट्रेलर आ घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर मारने वाले ट्रेलर का केबिन आठ फुट से पिचक कर सिर्फ ढाई फुट का रह गया। चालक की इतनी दर्दनाक मौत हुई कि पुलिस भी दंग रह गई। उसका शव ट्रेलर के स्टेयरिंग और सीट के बीच में फंसकर रह गया। चार क्रेन ने अलग-अलग जगहों से टेलरों को एक साथ खींचा तब जाकर दोनो ट्रेलर अलग हुए।

बाद में दोनो को हाइवे के किनारे खड़ा किया गया और यातायात सुचारु किया गया। चंदवाजी पुलिस ने बताया कि मानपुरा पुलिस चैकी के नजदीक ही यह दुर्घटना हुई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले दो क्रेन को मोके पर बुलाया लेकिन उनसे ट्रेलरों को अलग नहीं किया जा सका। बाद में दो अन्य क्रेन मंगाई गई। दोनो ट्रेलरों में माल भरा हुआ था इस कारण वे ज्यादा वजनी थे।

हादसे में बदनोर जिला भीलवाड़ा निवासी गोपाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान हाईवे पर यातायात बाधित रहा जिसे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे किनारे कर पुलिस में सुचारू करवाया।