14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिप्रापथ थाना क्षेत्र में भी पहुंचा साइकिल चोर, फुटेज देख लोग बोले यहां कैमरे में कैद हुआ

साइकिल जैसी चोरी को पुलिस नहीं दे रही अहमियत, सुबूत सौंपने के बाद भी कार्रवाई नहीं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Oct 28, 2023

27102023jpr131.jpg

राजधानी में महेश नगर, मालवीय नगर और मॉडल टाउन में साइकिल चोरी करने वाला चोर शिप्रापथ थाना क्षेत्र में भी पहुंचा। राजस्थान पत्रिका में आरोपी की फुटेज देखकर शिप्रापथ थाना अंतर्गत महारानी फार्म निवासियों ने बताया कि इसी चोर ने यहां से साइकिल चोरी की। यहां भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। गौर करने वाली बात है कि पुलिस साइकिल चोरी करने वाले को नशेड़ी मानते हुए कार्रवाई नहीं करती, जबकि एक ही चोर शहर में कई जगह साइकिल चोरी कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रहा है। वहीं, एक अन्य चोर भी दो जगह सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। सांगानेर थाना अंतर्गत बाबू कॉलोनी निवासी चरण सिंह के घर से भी चोर साइकिल ले गया। इनके यहां भी चोर कैमरे में कैद हुआ, लेकिन पुलिस ने साइकिल चोरी को अहमियत नहीं दी।

नशेड़ी कहकर पुलिस ने छोड़ा

झोटवाड़ा स्थित वसुदेवपुरी कॉलोनी में भी साइकिल चोरी करते हुए चोर कैमरों में कैद हुआ, लेकिन यहां भी पुलिस ने नशेड़ी कहकर कार्रवाई नहीं की। इसी तरह चित्रकूट में भी अशोक चांडक के यहां से चोर साइकिल ले गए। विद्याधर नगर में भी शिवसिंह शेखावत के बेटे की साइकिल पार्क के बाहर से चोर ले उड़े।

यहां भी हुई चोरी

- मालपुरा गेट थाना अंतर्गत लीलाशाह कॉलोनी निवासी गणेश नारायणियां के घर से चोर पानी की मोटर खोल ले गए

- गणगौरी बाजार में दिनेश शर्मा की दुकान से तीन बदमाश उसका मोबाइल लेकर भाग गए। पीडि़त ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस को बुला लिया, लेकिन पुलिस मोबाइल बरामद नहीं कर सकी।- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में कृष्णापुरी निवासी लखपत सिंह के घर से चोर गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। इसके चार माह बाद साइकिल चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए, लेकिन पकड़ में नहीं आए

- शिप्रापथ थाना अंतर्गत गोपालपुरा बायपास स्थित 10बी स्कीम निवासी सुरेन्द्र अग्रवाल के घर से चोर गैस सिलेंडर ले गया, लेकिन चोर अब तक पकड़ में नहीं आया।