जयपुर

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ज्वेलर्स के साथ लूटपाट करने वाले बिच्छू गैंग के इनामी अपराधी गिरफ्तार

भीलवाड़ा। साइबर सेल भीलवाड़ा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिच्छू गैंग के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी अपराधियों एवं 15 हजार रुपए के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।

जयपुरJan 18, 2024 / 05:04 pm

जमील खान

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ज्वेलर्स के साथ लूटपाट करने वाले बिच्छू गैंग के इनामी अपराधी गिरफ्तार

भीलवाड़ा। साइबर सेल भीलवाड़ा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिच्छू गैंग के 25-25 हजार रुपए के दो इनामी अपराधियों एवं 15 हजार रुपए के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि 31 दिसंबर 2023 की रात्री को पुलिस थाना गुलाबपुरा के रूपाहेली भट्टा स्थित ज्वैलरी की दुकान के मालिक विनोद सोनी, रवि सोनी एवं महेन्द्र वैष्णव अपनी दुकान से घर जाने के लिए निकले तो रास्ते में 2 मोटरसाईकिलों पर 4 से 5 लड़कों ने हथियार से गोलीबारी की एवं लाठियों से हमला कर ज्वेलरी से भरा बैग लूट कर भाग गए।

इस रिर्पोट पर थाना गुलाबपुरा में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात बदमाशान की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विमल सिं नेहरा व पुलिस उपाधीक्षक वृत गुलाबपुरा लोकेश मीना के सुपरविजन में थाना गुलाबपुरा थानाधिकारी सुगन सिंह बिजारणिया द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया। उक्त घटना में दो आरोपीयों को पूर्व में गिरफ्तार कर 3 आरोपीयों को नामजद किया गया है।

यह भी पढ़ें

लौकी से मर्डर, पत्नी ने पति को मार दिया, बेटी ने पुलिस को दांस्ता सुनाई तो पुलिसवाले भी शॉक्ड रह गए… वजह ऐसी की रिश्तों से भरोसा उठ जाए…

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आरोपी जयनगर निवासी राजेन्द्र सिंह (24), सन्दीप पिता (24) विासी नाटास थाना गुढ़ा गौडज़ी जिला झुन्झुनंू पर 25-25 हजार एवं रामसिहं उर्फ लम्बू (30) निवासी जोधखेड़ा रोड ब्यावर खास थाना ब्यावर सदर जिला ब्यावर पर 15 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। उसके बाद साइबर सेल की विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें साइबर सेल प्रभारी आशीष कुमार, कांस्टेबल दीपक जागींड, कांस्टेबल चंन्द्रपाल सिंह, कांस्टेबल किशोर सिंह, का ंस्टेबल जगदीश शामिल थे।

पुलिस की रडार पर थे आरोपी
चारों आरोपी 15 दिन से जिला पुलिस साईबर सेल की रडार पर थे। 18 जनवरी को साईबर टीम की आसूचना पर 29 मील के सामने ट्रक से अहमबाद जा रहे आरोपियों को साईबर सेल की मदद से गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaipur / पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ज्वेलर्स के साथ लूटपाट करने वाले बिच्छू गैंग के इनामी अपराधी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.