इसी बीच मौसम ने प्रदेश के कई जिलों में पलटी मारी है। भीलवाड़ा जिले के बीगोद में शुक्रवार दोपहर बाद एकाएक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। तेज हवाओं के साथ करीब 10 मिनट तक बारिश हुई। अलवर जिले में भी दोपहर बाद मौसम खुशनुमा हो गया। साथ ही बताया जा रहा है कि जयपुर के कोटपूतली में ओले गिरे। जिससे आस-पास के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दौसा जिले के बांदीकुई में भी तेज हवा चलने की सूचना सामने आ रही है। जिससे आस-पास के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें
‘रविंद्र भाटी नौजवान, उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा’ सचिन पायलट ने बताया बाड़मेर में कौन जीत रहा?
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि पश्चिमी राजस्थान व आस-पास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर आज 10 मई एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जिस वजह से 2 घंटे के अंदर राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ 50 KMPH की गति से धूलभरी अंधड़ चलेंगी। इस मौके पर मेघगर्जना व आकाशीय बिजली का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ आज 10 मई को भी जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आस- पास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू जारी रहने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी 24 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट होने तथा 11 मई से हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें