पार्थिव देह देर रात तक भरतपुर पहुंचने की संभावना इस दर्दनाक घटना की सूचना परिजनों को मंगलवार दोपहर मिली, जिस पर गांव में मातम छा गया। जवान की देह के गुरुवार तक उसके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है। शहीद सौरभ कटारा की पार्थिव देह देर रात तक भरतपुर पहुंचने की संभावना है और गुरूवार सुबह गांव बरौली ब्राह्मण में सुबह आठ बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Deputy Chief Minister Sachin Pilot ) ने भी शहीद के प्रति अपनी संवेदना जताई… पांच मिनट में करता हूं कॉल… गौरतलब है कि शहीद सौरभ का बुधवार को जन्मदिन था। सौरभ व उसके बड़े भाई की गत आठ दिसम्बर को ही दो सगी बहनों के साथ शादी हुई थी। अंतिम बार पत्नी से सोमवार रात 9.04 बजे हुई थी बात। कहा था कि पांच मिनट में करता हूं कॉल।