जयपुर

Video: गोलियों की तड़तड़ाहट में मैंने मौत को साक्षात देखा, जघीना हत्याकांड के घायल ने बताई आंखों देखी

Kuldeep Jaghina Murder: पुलिस अभिरक्षा में गैंगस्टर कुलदीप जघीना को गोलियों से भूना, आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमोली टोल प्लाजा की घटना, कार सवार बदमाशों ने पांच मिनट में की वारदात
 

जयपुरJul 12, 2023 / 08:55 pm

pushpendra shekhawat

Video: गोलियों की तड़तड़ाहट में मैंने मौत को साक्षात देखा, जघीना हत्याकांड के घायल ने बताई आंखों देखी

जयपुर। पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को दोपहर करीब 12.15 बजे रोडवेज बस से जयपुर से भरतपुर कोर्ट लाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने करीब 16 राउंड फायर किए। बदमाश पांच मिनट के अंदर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इससे पहले बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में लाल मिर्च झोंक दी। हमले में अपराधी विजयपाल सहित बस में सवार एक महिला और एक युवक भी फायरिंग में घायल हुए हैं।
घायल सिंघावली रूपवास निवासी 36 वर्षीय मनोज कुमार कुशवाह पुत्र नाहर सिंह है। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वारदात के कई घंटों बाद भी मनोज की आंखों में खौफ बरकरार था। मनोज इस तरह डरा हुआ था कि घरवालों को अपने पास ही बैठा रखा था। उसने इस जघन्य हत्याकांड की आंखों देखी बताई।
मनोज ने बताया कि वह गुजरात से जयपुर पहुंचा था, जहां से रोडवेज बस में सवार होकर भरतपुर आ रहा था। आमोली टोल प्लाजा से निकलते ही अचानक चार-पांच लोग बस में घुसे, अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज होने लगी, मैं पुलिसकर्मियों के पीछे ही बैठा था। मैं उठा ही था कि एक गोली मेरे पीछे जा लगी। मुझे तो मैं तो कुछ देर में मरने वाला हूं।
बदमाश तो कुछ मिनटों के अंदर बस से बाहर निकल गए, लेकिन बस में इस कदर चीख पुकार और भगदड़ मच गई कि लोग खिड़कियों से कूदकर भागने लगे। मैं तो मौत को साक्षात देख चुका था, लेकिन मेरे बच्चे, पत्नी व माता-पिता की दुआओं ने मुझे आज जिंदा रखा है। रोडवेज बस में करीब 55 सवारियां थी।

Hindi News / Jaipur / Video: गोलियों की तड़तड़ाहट में मैंने मौत को साक्षात देखा, जघीना हत्याकांड के घायल ने बताई आंखों देखी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.