scriptथाने के सामने से नाबालिग बालिका का अपहरण, गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछा- मुख्यमंत्री जी..कब तक सहेगा राजस्थान? | Bharatpur Deeg Pahari Area Minor Girl kidnapped in Front of Police Station Govind Singh Dotasra Attack Chief Minister.. how long will Rajasthan tolerate this | Patrika News
जयपुर

थाने के सामने से नाबालिग बालिका का अपहरण, गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछा- मुख्यमंत्री जी..कब तक सहेगा राजस्थान?

Rajasthan Crime News : भरतपुर के डीग के पहाड़ी थाना इलाके में 10वीं की छात्रा का पुलिस थाने के सामने अपहरण हुआ। जिस पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है।

जयपुरDec 24, 2024 / 09:14 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Bharatpur Deeg Pahari Area Minor Girl kidnapped in Front of Police Station Govind Singh Dotasra Attack Chief Minister.. how long will Rajasthan tolerate this
Rajasthan Crime News : भरतपुर के डीग के पहाड़ी थाना इलाके में सरकारी विद्यालय से 10वीं कक्षा का पेपर देकर लौट रही नाबालिग बालिका का थाने के सामने बोलेरो सवार बदमाशों ने अपहरण किया। इस अपहरण को लेकर विपक्षी पार्टियां राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साध रहीं हैं। दिसम्बर की कड़ाके की ठंड में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान सरकार में बढ़ते क्राइम पर गरम-गरम निशाना साधा। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान?

पुलिस थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का हुआ अपहरण

भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए और घटना का वीडियो शेयर करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती है। ये शर्मनाक तस्वीरें आपके गृह जिले भरतपुर में डीग की हैं, जहां पुलिस थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का अपहरण हुआ है।
यह भी पढ़ें

Schools Holiday : बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में होगी 12 दिन की छुट्टियां

प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हुआ

गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा बालोतरा के बाद डीग में बेटी का सरेआम अपहरण एवं आए दिन दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है, और आपके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

मामला क्या है जानें

भरतपुर के डीग के पहाड़ी के केसरी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा का पेपर देकर बालिका शाम करीब 4.30 बजे अपनी सहेलियों के साथ लौट रही थी। अचानक अपहरणकर्ताओं ने बालिका को जबरन उठाकर गाड़ी में पटक दिया। बालिका की अन्य सहेलियों व स्थानीय लोगों ने बालिका को ले जाने का विरोध किया, तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग की। नाबालिग के पिता ने ससुराल पक्ष पर अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।

Hindi News / Jaipur / थाने के सामने से नाबालिग बालिका का अपहरण, गोविंद सिंह डोटासरा ने पूछा- मुख्यमंत्री जी..कब तक सहेगा राजस्थान?

ट्रेंडिंग वीडियो