22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 लाख में लाई दुल्हन पति को दूध पिलाकर भागी, आभूषण व नकदी भी ले गई

भरतपुर के बयाना स्थित गांव सिकन्दरा में एक लुटेरी दुल्हन की करतूत, आभूषण व नकदी भी गायब, पति को कराया अस्पताल में भर्ती

2 min read
Google source verification
looteri dulhan

10 लाख में लाई दुल्हन पति को दूध पिलाकर भागी, आभूषण व नकदी भी ले गई

जयपुर। भरतपुर के बयाना स्थित गांव सिकन्दरा में एक लुटेरी दुल्हन बीती रात्रि दूध में पति को बेहोशी की दवा पिलाकर घर से 40 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषण व मोबाइल लेकर फरार हो गई। सुबह पीडि़त के परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो पीडि़त के परिजनों ने बेहोश पति को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची।

कोतवाली के एएसआई ओमप्रकाश धाकड़ ने बताया कि करीब ढाई माह पूर्व गांव सिकन्दा निवासी भगवानसिंह गुर्जर की शादी उनके रिश्तेदारों ने 10 लाख रुपए लेकर कराई थी। पीडि़त ने बताया कि सुल्तान नाम का व्यक्ति धौलपुर जिले के मौहरी गांव का रहने वाला है।

उसने 10 लाख रुपए लेकर नीलम नाम की लड़की से कराई थी। वह भी धौलपुर जिले की रहने वाली बताई थी। बुधवार की रात भगवानसिंह ने खाना खाने के बाद उसकी पत्नी नीलम ने दूध पिलाया। इसमें बेहोशी की दवा डाल दी। इसके पीने के बाद पीडि़त सो गया और गुरुवार सुबह उसे अस्पताल आने के बाद होश आया। घर पर उसकी पत्नी नीलम भी गायब मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस को पीडि़त ने इस घटना की जानकारी दी। फिलहाल पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

शादी के ढाई माह बाद ही दुल्हन फरार
पीडि़त भगवानसिंह ने बताया कि उसकी शादी चार नवम्बर 2021 को धौलपुर जिले की रहने वाली नीलम (21) साल के साथ एक पहचान वाले सुल्तान नाम के व्यक्ति के माध्यम से हुई थी। वह अपने आप को दुल्हन नीलम का ममेरा-फुफेरा भाई बता रहा था। सुल्तान ने ही 10 लाख रुपए लिए थे। पिछले ढाई महीने से वह आराम से रह रही थी, लेकिन अचानक इस तरह की घटना ने परिवार को सकते में डाल दिया है।

अनसुलझी है दुल्हन की कहानी
भले ही अभी तक पीडि़त ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है, लेकिन पुलिस की ओर से प्रारंभिक जांच की गई है। जहां तक दुल्हन नीलम की बात की जाए तो उसके परिवार की कहानी भी अनसुलझी हुई है। जहां ये बताया गया है कि उनके पिता जेल में है और मां की मृत्यु हो चुकी है। उसके रिश्तेदार के माध्यम से ही शादी हुई है, लेकिन इस कहानी के भी कोई साक्ष्य पुलिस को अभी तक नहीं मिल सके हैं।