जयपुर

Video: जानें कितना कुख्यात था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, हत्या, रंगदारी जैसे थे कई मामले

Gangster Kuldeep Jaghina Murder: भरतपुर के जघीना गांव में दो गुटों के लंबे संघर्ष और जमीनों पर कब्जे के वर्चस्व के चलते बना कुख्यात, पुलिस अभिरक्षा में मारा गया गैंगस्टर कुलदीप जघीना

जयपुरJul 12, 2023 / 10:17 pm

pushpendra shekhawat

Video: जानें कितना कुख्यात था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, हत्या, रंगदारी जैसे थे कई मामले

Gangster Kuldeep Jaghina Murder: जयपुर। भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में एक गांव है जघीना। यह गांव भरतपुर जिले का सबसे बड़ा व जाट बाहुल्य गांव माना जाता है। यहां दो गुट लंबे समय से जमीनों की सौदेबाजी को लेकर टकरा रहे थे। इसी संघर्ष ने कुलदीप जघीना को धीरे-धीरे एक कुख्यात गैंगस्टर बना दिया।
कुलदीप जघीना के खिलाफ जयपुर के अलावा भरतपुर शहर के विभिन्न थानों में 15 मामले दर्ज हैं। 13 फरवरी 2018 को कुलदीप जघीना ने नगर निगम में मनोनीत पार्षद गोविंद सिंह पर हमला कर दिया था। इसमें रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मथुरा गेट थाने पर मामला दर्ज कराया गया था। जबकि इस वारदात का वीडियो भी खुद कुलदीप ने फेसबुक पर वायरल कर दिया था।
कुलदीप के खिलाफ जयपुर के ज्योति नगर थाना, सेवर व कोतवाली थाने में एक-एक, मथुरा गेट थाने में सात, उद्योगनगर थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें रंगदारी, मारपीट, जमीनों पर कब्जे आदि मामले हैं।
कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कराया था सरेंडर
15 फरवरी को एसपी ने हिस्ट्रशीटर पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एनकाउंटर के डर से कुलदीप ने डीग-कुम्हेर विधायक व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के माध्यम से पुलिस के सामने 26 फरवरी 2018 को आत्मसमर्पण किया था।
भाजपा नेता की हत्या का मामला
कुलदीप जघीना पर हत्या का एक मामला दर्ज था। वह भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का मुख्य आरोपी था। कुलदीप जघीना एवं कृपाल जघीना में वर्चस्व की लड़ाई थी। दोनों में भरतपुर स्थित काली की बगीची शीशम रोड पर बड़े भूखंड को लेकर विवाद था। जिसने दोनों एक दूसरे की जान का दुश्मन बना दिया। 4 सितंबर 2022 को जब कृपाल जघीना जब रात को अपने घर जा रहे थे, उसी वक्त जघीना गेट पर 3 बाइक और 2 कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें रोका और ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना था।
यह भी देखें: Video: गोलियों की तड़तड़ाहट में मैंने मौत को साक्षात देखा, जघीना हत्याकांड के घायल ने बताई आंखों देखी

ऐसे हुआ अंत
पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को दोपहर करीब 12.15 बजे रोडवेज बस से जयपुर से भरतपुर कोर्ट लाए जा रहे गैंगस्टर कुलदीप जघीना को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने करीब 16 राउंड फायर किए। जिनमें छह गोलियां गैंगस्टर कुलदीप को लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Hindi News / Jaipur / Video: जानें कितना कुख्यात था गैंगस्टर कुलदीप जघीना, हत्या, रंगदारी जैसे थे कई मामले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.