जवाहर नगर निवासी विष्णु कुमार ने बेटे तुषार गर्ग (16) को जयपुर में पढ़ाई के लिए एसएससी की तैयारी कराने जयपुर भेजा था। तुषार करीब पंद्रह दिन पहले जयपुर गया था। शनिवार को उसने फोन कर पिता से कहा कि मैं घर आ रहा हूं। इस पर पिता ने उसे यह कह दिया कि अभी तो गए हो अगले हफ्ते आ जाना। यह पिता-पुत्र की आखिरी बातचीत थी। रविवार सुबह तुषार ने विश्वप्रिय शास्त्री पार्क के पीछे बने जया टॉवर की नौंवी मंजिल से छलांग दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब साढ़े नौ बजे तुषार का शव बिल्डिंग के नीचे मिला। तुषार का एक बड़ा भाई है, जो दिव्यांग है। उसकी एक बहन है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रही है।
छात्रनेता ने कॉलेज की छात्रा से सगाई कर उतारा था मैदान में, जानें क्या रहा परिणाम
आईडी से पहचान, टूटे सपने
मृतक की पहचान उसके पास मिली आईडी से हुई। बेटे का शव देखते ही माता-पिता की चीख निकल गई। पिता उसे बड़े जतन से पढ़ा रहे थे। मां के सपने भी उसकी पढ़ाई के साथ जुड़े थे। माता-पिता नहीं समझ पा रहे हैं कि उसने यह कदम क्यों उठाया? शव जिस बिल्डिंग के पास मिला, वह वर्षों से खाली पड़ी है, जहां गार्ड तक नहीं है।
स्टंट का वीडियो बनाने के लिए उफनती बनास नदी में कूदा, वीडियो वायरल
जेब से मिलीं दवाएं
पिता से बात करने के बाद तुषार भरतपुर आ गया। वह कब और कैसे आया। इसकी किसी को जानकारी नहीं है। तुषार की जेब से कुछ दवाएं भी मिली हैं। साथ ही कुछ काला अन्य पदार्थ भी पुलिस को मिला है। ऐसे में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। पुलिस सुसाइड और हत्या दोनों एंगलों से मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम एवं बुलाकर सुबूत जुटाए हैं। साथ ही डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई।