scriptभारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के राजस्व में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी | bharat agri revenue up | Patrika News
जयपुर

भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के राजस्व में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी

जी-वेम्बली टावर का काम शुरू करने के लिए मिला प्रमाण-पत्र

जयपुरFeb 23, 2024 / 12:26 am

Jagmohan Sharma

jaipur

भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के राजस्व में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी

मुंबई. आवासीय व वाणिज्यिक परिसरों के निर्माण एवं विकास, उर्वरकों के निर्माण और रिसॉर्ट के संचालन के व्यवसाय में संलग्न भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान परिचालन प्रदर्शन में सुधार दर्ज किया है और तिमाही के दौरान कुल राजस्व 10.5 फीसदी बढ़कर 6.57 करोड़ रुपए रहा है। 30 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी को 35 मंजिला जी-वेम्बली टावर का काम शुरू करने के लिए प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है, जिससे कंपनी को 3 वर्षों में 500 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। कंपनी ने रेरा पोर्टल पर बिक्री के लिए ड्राफ्ट समझौते सहित सभी आवश्यक अनुपालनों को अपडेट किया है और अप्रैल 2024 से बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 13 बैंकों यानी राष्ट्रीयकृत, निजी और सहकारी बैंकों की वित्त स्वीकृत परियोजना (एपीएफ) का भी लाभ उठाया है। कंपनी ने 125 -150 मेहमानों के एक समय में चेक-इन के लिए अंचवियो रिज़ॉर्ट में नया रिसेप्शन भी शुरू किया है और तिमाही के दौरान थीम-आधारित कमरों को 46 से बढ़ाकर 60 कमरे कर दिया है। मध्य पूर्व और लाल सागर में युद्ध की विकट स्थिति के कारण, कंपनी ने अपने एसएसपी संयंत्र को कुछ प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट उर्वरक इकाइयों यानी आईपीएल, सीएफसीएल आदि को लीज सह रूपांतरण के आधार पर देने का निर्णय लिया है, जिससे उर्वरक सेगमेंट में कंपनी की लाभप्रदता बढ़ेगी। कंपनी ने अन्य रियल एस्टेट परियोजनाओं और 1,32,000 टन प्रतिवर्ष एसएसपी उर्वरक इकाई के आधुनिकीकरण के साथ-साथ महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने अंचवियो रिज़ॉर्ट के लिए रणनीतिक विस्तार योजनाएं भी शुरू की हैं।

Hindi News / Jaipur / भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी के राजस्व में 10.5 फीसदी की बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो