जयपुर

Bhankrota Fire Accident: जयपुर के भांकरोटा में फिर अग्निकांड, फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे थे कई मजदूर

Bhankrota Fire Accident: भांकरोटा स्थित लकड़ी की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे।

जयपुरDec 24, 2024 / 09:18 am

Anil Prajapat

जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। भांकरोटा स्थित लकड़ी की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक भांकरोटा के B-3 सूर्यनगर स्थित फैक्ट्री में रात करीब 1.30 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और मजदूर सो रहे थे, जो धुआं होने पर जाग गए। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पुलिस की सूचना पर बिंदायका और मानसरोवर से आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बिजली भी बंद की गई, ताकि कोई जनहानी ना जाएं।

फैक्ट्री जलकर राख

एसएलपी आर्ट फैक्ट्री के अंदर फर्नीचर का काम होता था, ऐसे में चारों तरफ लकड़ियां ही लकड़ियां पड़ी थी। जैसे ही आग लगी तो लकड़ियों ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री आग के आगोश में समा गई।

फैक्ट्री मालिक झुलसा

आग बुझाने की कोशिश में फैक्ट्री मालिक सुखलाल प्रजापत झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही एसीपी हेमेंद्र शर्मा और सीआई मनीष गुप्ता जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें

बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

आग के कारणों का अभी पता नहीं

फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Bhankrota Fire Accident: जयपुर के भांकरोटा में फिर अग्निकांड, फैक्ट्री में लगी भीषण आग, अंदर सो रहे थे कई मजदूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.