scriptRajasthan: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की राह पर भजनलाल सरकार, बिजली तंत्र संभालने में नाकामों को फिर दिया ठेका | Bhajanlal government onpath of Gehlot government gave 150 GSS on contract for Rs 95 crore | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की राह पर भजनलाल सरकार, बिजली तंत्र संभालने में नाकामों को फिर दिया ठेका

Rajasthan News: इस मामले में भजनलाल सरकार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राह पर चल पड़ी है।

जयपुरSep 14, 2024 / 09:15 am

Lokendra Sainger

राज्य के विद्युत सब स्टेशनों को ठेके पर देने के मामले में भाजपा सरकार भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की राह पर चल पड़ी है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ने एक बार फिर 132 केवी क्षमता के 150 ग्रिड सब स्टेशनों को ऑपरेशन- मेंटीनेंस के लिए ठेके पर सौंप रही है। इसके लिए करीब 95 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गंभीर यह है कि दो दिन पहले ही एक निजी अनुबंधित कंपनी ने उन जीएसएस को संभालने से हाथ खड़े कर दिए, जिन्हें कांग्रेस सरकार के समय जाते-जाते ठेके पर सौंपा गया था। इससे घबराए निगम अफसरों को आनन-फानन में अपने कर्मचारियों को सब स्टेशन पर भेजना पड़ा है।
ऐसे हालात के बावजूद कुछ बड़े अफसर ‘अपनों’ को उपकृत करने के चक्कर में विद्युत सिस्टम को खतरे में डाल रहे है। अब तक 255 जीएसएस को ठेके पर दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें

राजस्थान से इस दिन होगी मानसून की विदाई! अगले 5 दिन इन जिलों में बारिश की संभावना

यहां बिगड़े हालत, कंपनी ने खड़े किए हाथ

-पिछली सरकार में चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले 6 अक्टूबर, 2023 को 72 जीएसएस के ऑपरेशन मेंटीनेंस का काम जीबीएस एंटरप्राइजेज को सौंपा।
-पिछले दिनों कई जीएसएस पर कंपनी के कर्मचारियों ने आना बंद कर दिया। इससे ट्रांसमिशन सिस्टम के प्रभावित होने का खतरा मंडरा गया। प्रसारण निगम को 12 सितम्बर को ऐसे सभी जीएसएस पर अपने कर्मचारियों को भेजने के आदेश जारी करने पड़े।
-कंपनी ने 13 सितंबर को निगम अधिकारियों को पत्र भेजा, जिसमें वित्तीय स्थिति ठीक होने के बाद ही कर्मियों को वेतन दे पाने की जानकारी देकर हाथ खड़े कर दिए।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब 2 से 3 हजार चुकाने पड़ेंगे: जानें क्यों?

समीक्षा कर रहे हैं

कंपनी की ओर से जीएसएस कर कर्मचारी उपलब्ध नहीं करा पाने का मामला संज्ञान में आया है। कंपनी पर एक्शन लिया जा रहा है। हमने अभी केवल टेंडर किए हैं, ऐसा नहीं है कि बिना जरूरत जीएसएस को ठेके पर दिया जाएगा। इसकी भी समीक्षा कर रहे हैं।- हीरालाल नागर, ऊर्जा मंत्री

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की राह पर भजनलाल सरकार, बिजली तंत्र संभालने में नाकामों को फिर दिया ठेका

ट्रेंडिंग वीडियो