भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर बुधवार को दुर्गापुरा के राज्य कृषि प्रबंध संस्थान में रोजगार सम्मेलन-युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रभारी मंत्री
जोगाराम पटेल ने कहा की मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सबसे पॉपुलर योजनाओं में शामिल लाड़ली बहना योजना अब राजस्थान की भजनलाल सरकार भी शुरू करने जा रही है। इस योजना में सरकार महिलाओं को आर्थिक संबल देने के लिए हर माह निर्धारित राशि खातों में ट्रांसफर करती हैं। ये योजनाएं चुनावों में दोनों राज्यों में गेमचेंजर साबित हुई। जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान में भी कुछ ऐसी ही योजना शुरू की जा सकती है।
निकायों और पंचायतीराज में वन स्टेट वन इलेक्शन
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा की वन नेशन-वन इलेक्शन और वन स्टेट- वन इलेक्शन (One State- One Election) पर हम कायम हैं। राजस्थान सरकार निकाय और पंचायत चुनाव वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत होंगे। प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही जिला विकास पुस्तिका और पंच गौरव के पोस्टर का भी विमोचन किया। इस मौके पर सरकारी नौकरी में चयनित 1270 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए। Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र में हर माह मिलती है इतनी राशि
बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश में सरकार हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए देती है। वहीं, महाराष्ट्र में सरकार महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देती है। इस योजना में 21 से 60 साल तक की आयु की अविवाहित, विवाहित, तलाकशुदा, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को यह राशि दी जाती है।