वहीं, इससे पहले गृह विभाग ने 114 एडिशनल पुलिस अधीक्षक ( ASP) का तबादला किया गया था। 23 सितंबर को राजस्थान सरकार ने भी 22 आईएएस और 58 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था और 12 अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया था, जिसमें आठ आईएएस और चार आईपीएस शामिल हैं। राजस्थान कार्मिक विभाग की ओर से सितंबर माह में तबादलों की तीन सूचियां जारी की गईं, जिनमें 6, 23 और 24 सितंबर की सूचियां शामिल हैं। अक्टूबर माह की यह तबादलों की दूसरी सूची है।