शेखावत ने जमवारामगढ़ विधानसभा में चैकडेम व एनिकट के लिए प्रस्ताव भिजवाने पर भी चर्चा की। विधायक ने ईआरसीपी योजना की मंजूरी में आ रही बाधाओं को प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही दूर करने पर मंत्री का अभिनंदन किया। विधायक ने रामगढ़ बांध के अतिरिक्त खरड़ बांध, रायावाला बांध, दांतली बांध व नीमला बांध को भी ईआरसीपी बांध ग्रिड सर्किट में जोड़ने की मांग रखी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से रामगढ़ बांध से नक्चीघाटी सड़क की चौड़ाई की एनओसी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से दिलवाने की मांग की।
यह भी पढ़ें
गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी पर रोक, इस तारीख तक मिली राहत, जानें नया अपडेट
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कुलदेवी जमवाय माता के दर्शन किए। इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत की पत्नी नोनंद कंवर व सुहासिनी सिंह ने जमवाय माता के चुनरी, श्रीफल व प्रसाद चढ़ाया। जमवाय माता मंदिर महंत भगवती प्रसाद वशिष्ठ ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कराई। यह भी पढ़ें