जयपुर

भजनलाल सरकार की नौकरशाही में होगा बड़ा फेरबदल, इन सीनियर IAS अफसरों के तबादले तय !

Reshuffle in Bureaucracy : प्रदेश में एक बार फिर नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेर बदल करने की सुगबुगाहट चल रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद नौकरशाही में बड़े पैमाने पर तबादले होंगे।

जयपुरJun 03, 2024 / 07:37 am

Kirti Verma

Big Reshuffle In Bureaucracy: प्रदेश में एक बार फिर नौकरशाही में बड़े स्तर पर फेर बदल करने की सुगबुगाहट चल रही है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद नौकरशाही में बड़े पैमाने पर तबादले होंगे। तबादलों को लेकर अभी से ही राज्य सरकार में उच्च स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि तबादलों के पीछे एक कारण आईएएस अधिकारियों के पास अतिरिक्त कार्यभार को भी बताया जा रहा है। मुख्य सचिव सहित आठ अतिरिक्त मुख्य सचिव और 6 प्रमुख सचिव सहित 42 अधिकारियों के पास विभागों का अतिरिक्त कार्यभार है। कई आईएएस अधिकारियों ने काम के बोझ की पीड़ा उच्च स्तर पर पहुंचाई है जिस पर अधिकारियों को लोकसभा चुनाव तक रुकने को कहा गया था।
यह भी पढ़ें : Exit Poll से पहले फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा धमाका, बताया BJP की सीटों का आंकड़ा

इन एसीएस के पास अतिरिक्त कार्यभार

  • मुख्य सचिव सुधांश पंत के पास खान और खनिज के अलावा चीफ रेजीडेंटस कमिश्नर नई दिल्ली और प्रशासक राजफैड का भी चार्ज
    -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग और पंचायत राज की एसीएस शुभ्रा सिंह के पास चिकित्सा शिक्षा का भी अतिरिक्त कार्यभार
  • राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह के पास राजस्थान टैक्स बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार
    -जल संसाधन विभाग के एसीएस अभय कुमार के पास ग्रामीण विकास पंचायती राज, इंदिरा गांधी नहर और कृषि कमांड क्षेत्र का भी चार्ज
-ऊर्जा विभाग के एसीएस आलोक के पास प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर नई दिल्ली, अध्यक्ष राजस्थान स्टेट विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड और अध्यक्ष राजस्थान ऊर्जा विकास एंड आईटी सर्विस लिमिटेड का अतिरिक्त कार्यभार
-शिखर अग्रवाल के पास सिविल एविएशन और राजस्थान स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का अतिरिक्त कार्यभार
-परिवहन विभाग की एसीएस श्रेया गुहा के पास राजस्थान स्टेट बस टर्मिनल डेवलपमेंट अथॉरिटी और प्रबंध निदेशक राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन
-गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार के पास सैनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार
यह भी पढ़ें : किसी को फटकारा, किसी को हाथों-हाथ हटाया… सीएम भजनलाल ने एक ही मीटिंग में ले डाले कई स्ट्रिक्ट एक्शन

इन आईएएस के पास भी अतिरिक्त कार्यभार
अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, हेमंत गेरा, गायत्री राठौड़, वैभव गालरिया, टी.रविकांत, भानु प्रकाश अटरू, नीरज के पवन, पीसी किशन, पूनम, आरती डोगरा, वी सरवाना कुमार, नरेश कुमार ठकराल, महेश चंद्र शर्मा, राजेंद्र भट्ट, राजन विशाल, रश्मि गुप्ता, वंदना सिंघवी, करण सिंह, प्रकाश राजपुरोहित, जितेंद्र कुमार सोनी, इंद्रजीत सिंह, विश्व मोहन शर्मा, राजेंद्र विजय, हरिमोहन मीणा, नरेंद्र गुप्ता, नथमल डीडेल, मनीषा अरोड़ा, मुकुल शर्मा, गौरव अग्रवाल, जगजीत सिंह मोंगा, मयंक मनीष, सलोनी खेमका, सालुख्य गौरव रविंद्र।

Hindi News / Jaipur / भजनलाल सरकार की नौकरशाही में होगा बड़ा फेरबदल, इन सीनियर IAS अफसरों के तबादले तय !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.