ये योजना जयपुर के कालवाड़ रोड पर नाहरी का बास में स्थित होगी जो खसरा नंबर 1/1 और 47 पर प्रस्तावित है और माचवा के पास स्थित है। इस योजना में कुल 386 भूखंड होंगे, जिनमें से 180 भूखंड आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, 36 भूखंड खुदरा दुकानों के लिए रखे गए हैं। जेडीए की परियोजना कार्य समिति में इस योजना के प्रस्ताव को रखा जाएगा और समिति की बैठक में योजना की आरक्षित दर तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष नवंबर मध्य में योजना की लॉटरी लांच की जाएगी।