scriptराजस्थान में अब बसेंगे नए शहर, जानें क्या है भजनलाल सरकार की ये बड़ी कवायद | Bhajanlal government big development plan new city and compact established in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अब बसेंगे नए शहर, जानें क्या है भजनलाल सरकार की ये बड़ी कवायद

Rajasthan News: प्रदेश में नए शहर बसाने और कॉम्पेक्ट सिटी डवलपमेंट की राह खुलेगी। राज्य सरकार टाउन एंड कंट्री (रीजन) प्लानिंग बिल में इसे लेकर बड़ा प्रावधान करने जा रही है।

जयपुरMay 10, 2024 / 12:12 pm

Kirti Verma

Rajasthan News: प्रदेश में नए शहर बसाने और कॉम्पेक्ट सिटी डवलपमेंट की राह खुलेगी। राज्य सरकार टाउन एंड कंट्री (रीजन) प्लानिंग बिल में इसे लेकर बड़ा प्रावधान करने जा रही है। एक्ट बनने के बाद जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे बड़े शहर आसानी से नए शहर बसाने पर काम कर सकेंगे। वहीं, हरियाणा की तर्ज पर यहां भी कॉम्पेक्ट सिटी डवलपमेंट होगा यानी शहरों में चिन्हित इलाके में ही बसावट की अनुमति होगी।
यहां डवलपमेंट पूरा होने के बाद दूसरे हिस्सों में योजनाएं लाई जा सकेंगी। इसके तहत नगर नियोजन का ऐसा प्लान तैयार होगा, जिसमें कम क्षेत्रफल में घनी बसावट के साथ बड़ा खुला हिस्सा भी हो। लोगों को कम दूरी में मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत के निर्देशन में विशेषज्ञों की टीम इस पर काम कर रही है। संभवतया आचार संहिता हटते ही सब कुछ फाइनल हो जाएगा। अभी कॉम्पेक्ट सिटी मॉडल लागू है, लेकिन काम नहीं हो रहा।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने हजारों परिवार को दी राहत, इस जरूरी काम के लिए दिया एक और मौका

इनको बदलने पर हो रहा काम…
टाउनशिप पॉलिसी, डीसीआर, जन आवास योजना में भी बदलाव होगा। इसके लिए आर्किटेक्ट एसोसिएशन, बिल्डर्स एसोसिएशन, नगर विकास न्यास, विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के साथ संबंधित एक्सपर्ट के साथ शुरुआती मंथन हो चुका है। अगले माह तक संशोधित या नई पॉलिसी आएगी। इसके अलावा भवन विनियमों में भी कुछ संशोधन हो सकता है।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान में अब बसेंगे नए शहर, जानें क्या है भजनलाल सरकार की ये बड़ी कवायद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो