जयपुर

Rajasthan: 80 लाख स्कूली बच्चों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा ये अभियान

राजस्थान सरकार ने 80 लाख स्कूली बच्चों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत 12 से लेकर 31 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा।

जयपुरAug 13, 2024 / 03:27 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान के 80 लाख स्कूली बच्चों का पेपरलेस स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों के लिए “शाला स्वास्थ्य सर्वेक्षण” मोबाइल एप तैयार किया गया है। इसका शुभारंभ शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने किया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
चिकित्सा और एसीएस हेल्थ और शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित 70 प्रश्नों की एक सूची तैयार की गई है। इसके बाद ‘शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप्लिकेशन” विकसित किया गया है। इस एप का उपयोग कर ‘भीलवाड़ा मॉडल’ के अनुरूप ही सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों का सर्वेक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

इस प्रक्रिया में जो भी बच्चे स्वास्थ्य समस्याओं के साथ चिन्हित होंगे, उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों और उच्च स्तरीय चिकित्सालयों स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग की योजनाओं के तहत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह सर्वेक्षण 12 अगस्त से 31 अगस्त 2024 के बीच पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जयपुर के लिए मौसम विभाग ने Red अलर्ट किया जारी, जानें 12 से 17 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: 80 लाख स्कूली बच्चों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 12 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा ये अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.