बैठक में एसआइ भर्ती परीक्षा रद्द कर इसमें शामिल अभ्यर्थियों की पुन: परीक्षा कराने की मंत्रिमंडलीय समिति की सिफारिश की जा सकती है। एसआइ भर्ती परीक्षा को लेकर संसदीय व विधि कार्यमंत्री जोगाराम पटेल की अध्यक्षता में बनी मंत्रिमण्डलीय समिति की रिपोर्ट पहले ही दे चुकी है।
नए जिलों पर फैसला संभव
भजनलाल सरकार पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के समय बनाए गए छोटे जिलों को मर्ज करने पर फैसला ले सकती है। जनगणना रजिस्ट्रार जनरल ने 31 दिसंबर तक जिलों से लेकर उपखंड, तहसील और नए गांव बनाने साथ ही उनकी बाउंड्री बदलने की छूट दे रखी है। ऐसे में संभावना है कि सरकार दूदू, सांचौर, गंगापुर सिटी, शाहपुरा और केकड़ी जैसे छोटे जिलों को मर्ज करने और जयपुर-जोधपुर को दो की जगह एक ही जिला करने पर फैसला ले सकती हैं।
तबादलों से रोक हटाने पर भी चर्चा संभव
माना जा रहा है कि मीटिंग में तबादलों से रोक हटाने पर भी चर्चा संभव है। बैठक में राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपिकवर्गीय सेवा (समान पात्रता परीक्षा) नियम 2022 और राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम 2017 में संशोधन पर भी चर्चा होगी। मंत्रिपरिषद की बैठक भी आज
सामान्य प्रशानस विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 28 दिसंबर को केबिनेट बैठक दोपहर 2 बजे और इसके आधा घंटे बाद ढाई बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।