जयपुर

राजस्थान सरकार के 1 साल पूरे होने पर युवाओं को बड़ी सौगात, 25 हजार को मिलेगी नियुक्ति; 51 हजार पदों पर निकालेंगे भर्तियां

Rajasthan Goverment: राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है।

जयपुरNov 13, 2024 / 08:01 am

Alfiya Khan

Rajasthan Goverment Jobs: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार का एक साल पूरा होने से पहले करीब 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रहे हैं। राज्य सरकार पहली वर्षगांठ के मौके पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है।
राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है। युवाओं को निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने के क्रम में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

सभी जिलों में पंच-गौरव कार्यक्रम होगा शुरू

पहली वर्षगांठ पर सभी जिलों में पंच-मुखी विकास को बढ़ावा देने के लिए पंच-गौरव को प्रोत्साहन देने का नवीन कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल एवं एक खेल पर विशेष रूप से फोकस करते हुए पंच-गौरव कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर धौलपुर जिले में स्किम्ड मिल्क पाउडर उत्पादन और आलू की फसल, बारां जिले में सोयाबीन प्रोसेसिंग व लहसुन उत्पादन को इस योजना में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘2040 तक भारतीय को चांद पर भेजेंगे’, ISRO चेयरमैन ने बिट्स के दीक्षांत समारोह में बताया अपना लक्ष्य

Hindi News / Jaipur / राजस्थान सरकार के 1 साल पूरे होने पर युवाओं को बड़ी सौगात, 25 हजार को मिलेगी नियुक्ति; 51 हजार पदों पर निकालेंगे भर्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.