भजनलाल शर्मा यूं ही अचानक मुख्यमंत्री नहीं बने, जानिए क्या बताया उनके साथ किराए के कमरे में रहे बचपन के दोस्त ने
सीएम भजन लाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी प्रमुख नेता चर्चा करके मंत्रियों के नाम तय करेंगे। इसके बाद दिल्ली से नामों की घोषणा होगी। मलमास के दौरान ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। 2013 में तत्कालीन राजे सरकार में भी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई गई थी।
Rajasthan CM Oath Ceremony : भजनलाल शर्मा के सीएम पद की शपथ लेने पर सी.पी. जोशी का बड़ा बयान
संघ कार्यालय पर हुई चर्चा
मनोनीत सीएम भजन लाल बुधवार को आमजन और नेताओं के साथ मुलाकात के बीच सेवा सदन भी पहुंचे थे। यहां शपथ ग्रहण समारोह में बुलाए जाने वाले अतिथियों के साथ ही नए मंत्रिमंडल को लेकर प्रारंभिक चर्चा भी हुई थी। इस बार मंत्रिमंडल का स्वरूप लोकसभा चुनाव के अनुसार रखा जाएगा, ताकि पार्टी को चुनाव में इसका फायदा मिल सके।