राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना के मुताबिक पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने जयपुर एवं बीकानेर संभाग में से नवीन संभाग सीकर, जोधपुर में से नवीन संभाग पाली एवं उदयपुर में से नवीन संभाग बांसवाड़ा का सृजन किया गया था। लेकिन अब अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को बांसवाडा, सीकर एवं पाली को निरस्त कर इनमें सम्मिलित जिलों को यथावत मूल सम्भागों में सम्मिलित कर दिया है।
यहां देखें किस संभाग में कौनसे जिले-
9 नए जिले और तीन संभाग निरस्त
दरअसल, सीएमओ में शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले और तीन संभाग को निरस्त कर दिया है। राजस्थान में 50 जिले थे, अब 41 जिले रह गए हैं, वहीं 10 संभाग की जगह 7 संभाग रह गए हैं। फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 नए जिलों में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर ही यथावत रहेंगे। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को निरस्त कर दिया है। फैसले में बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है।