scriptRajasthan News : भजनलाल सरकार की पहली राजनितिक नियुक्ति, BJP के इस ‘दिग्गज’ को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी | bhajan lal government first political appointment Onkar Singh Lakhawat Rajasthan Heritage Conservation Authority | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : भजनलाल सरकार की पहली राजनितिक नियुक्ति, BJP के इस ‘दिग्गज’ को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

First Political Appointment in Rajasthan : भजनलाल सरकार की पहली राजनितिक नियुक्ति, भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में से एक दिग्गज नेता को दिया गया बड़ा ज़िम्मा
 

जयपुरFeb 07, 2024 / 03:23 pm

Nakul Devarshi

onkar singh lakhawat Rajasthan Heritage Conservation Authority

राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके हैं। तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के दौरान इस महत्वपूर्ण पद का ज़िम्मा संभाल चुके लखावत अब भजनलाल शर्मा सरकार में इसी पद को संभालने जा रहे हैं।

[typography_font:14pt;" >
भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर अब उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। भाजपा संगठन से जुड़े कई नेता उन्हें सोशल मीडिया और व्यक्तिगत मुलाक़ात कर उन्हें नई ज़िम्मेदारी की बधाई दे रहे हैं।


ये भी पढ़ें : ‘बिना शीशे’ की सवारी बस देखकर रुके डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, देखें फिर क्या हुआ?

11.jpeg

 

लखावत भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। वे संगठन में प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष से लेकर राज्यसभा सांसद तक रह चुके हैं। संघ पृष्टभूमि से आने वाले लखावत इतिहास विषय के भी अच्छे जानकार हैं।

https://youtu.be/yEtGrhgjqVo

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : भजनलाल सरकार की पहली राजनितिक नियुक्ति, BJP के इस ‘दिग्गज’ को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो